मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब तक जिले के 12 हजार 921 लोगों को कैशलेस इलाज कराया है। इसमें से तो कई ऐसे थे, जो पैसे के अभाव में इलाज नहीं करवा पा रहे थे। इस योजना से गंभीर रोगों के जरूरतमंद रोगियों को भी काफी मदद मिल। 1 मई 2021 को शुरु हुई इस योजना में बीमारियों का सरकारी व निजी अस्पतालों में कैशलेस एवं निशुल्क इलाज किया जाता है।
इस वर्ष से चिरंजीवी योजना के अंतर्गत प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपए की चिकित्सा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है। योजना का दायरा और व्यापक करते हुए इस वर्ष से कॉक्लेयर प्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, आर्गन ट्रांसप्लांट, ब्लड, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन, लिम्ब प्रोस्थेसिस (बोन कैंसर) आदि का भी निशुल्क इलाज उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि इस योजना से प्रदेश का कोई भी परिवार जुड़ सकता है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में 10 मई 2021 तक 12 हजार 921 मरीजों को लाभ मिला है। इलाज पर राज्य सरकार द्वारा 10 करोड़ 40 लाख 30 हजार से अधिक राशि का क्लेम वहन किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.