साहू ने जीता शतरंज के ‘छोटे उस्ताद’ का खिताब:टोंक महोत्सव के तहत हुई प्रतियोगिता, 10 खिलाड़ियों को पछाड़ा

टोंक6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
टोंक महोत्सव के तहत आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में हर्ष साहू ने शतरंज के ‘छोटे उस्ताद’ का खिताब जीता है।  - Dainik Bhaskar
टोंक महोत्सव के तहत आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में हर्ष साहू ने शतरंज के ‘छोटे उस्ताद’ का खिताब जीता है। 

समरसता, सद्भावना, सौहार्द और भाइचारे के संदेश के साथ टोंक स्थापना दिवस के चार दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज मंगलवार से हो गया है। इसके तहत मंगलवार को रॉयल फैमिली वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता हुई। इसमें हर्ष साहू ने शतरंज के ‘छोटे उस्ताद’ का खिताब जीता है।

सोसायटी के सदर मोहम्मद अहमद ‘भय्यू’ ने बताया कि रीजनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कमलेश सिंगोदिया (निदेशक- मदरलैण्ड शिक्षा समूह) ने टोंक की तहजीब, अदब, गंगा-जमुनी संस्कृति का जिक्र करते हुए कि ये सरजमीं मशहूर अदीबों, शायरों, आलिम-फाजिल शख्सियतों से लबरेज रही है। रियासतकालीन प्रमुख खेल शतरंज को सरकारी और निजी स्तर पर विशेष प्रोत्साहन की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे टोंक महोत्सव समिति के सचिव सुजीत सिंहल ने कहा कि टोंक अपनी सांस्कृतिक विशिष्टता, मिली- जुली विरासत और तहजीब का वो अजीम शीशमहल है, जिसमें देश की सभी जातियां खुद को देख सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए फख्र की बात है कि देश में उर्दू के कदरदान कम होने के बावजूद हमारे यहां उर्दू का बोलबाला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद सैयद शाहीन अफरोज ने कहा कि टोंक रियासत के स्थापना दिवस (15 नवम्बर 1817) और टोंक स्थापना दिवस (24 दिसम्बर 1946) के कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से मिल- जुलकर मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थापना के सभी कार्यक्रम ऐतिहासिक महत्व के प्राचीनतम स्थलों के इर्द- गिर्द आयोजित किए जाने चाहिए। अफरोज ने टोंक की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और संवद्र्धन को भी जरूरी बताया।

शतरंज प्रतियोगिता के संयोजक सुरेश बुन्देल ने कहा कि नवोदित खिलाड़ियों को क्रिकेट के बजाय शतरंज खेल को अपनाना चाहिए, जिसमें महारत हासिल करके शीघ्र ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया जा सकता है। अंत में आयोजन समिति के सदर मोहम्मद अहमद ‘भय्यू’ ने सभी खिलाड़ियों और आगंतुक गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शतरंज प्रतियोगिता के संयोजक ने बताया कि प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियमों (स्विस सिस्टम) के अनुरूप खेली जा रही है। जूनियर और सीनियर वर्गों में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के विजेता सेंट एंसलम स्कूल के छात्र हर्ष साहू (कक्षा-8) रहे। उप विजेता सेंट एंसलम स्कूल के ही छात्र अली (कक्षा-6) बने। तृतीय स्थान पर राउप्रावि जयकिशनपुरा (पीपलू) के छात्र सागर शर्मा (कक्षा- 8) ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में 10 जूनियर शातिरों के बीच मुकाबला हुआ। इस अवसर पर अब्दुल्ला मुजाहिद, मुमताज अली खां, एडवोकेट शराफत अली खां, अल्ताफ लक्की, मतीन मियां, जैद मिर्जा कासमी, अंजुम खां, कलीम मियां, जाहिद हुसैन, मसूद खां, दिनकर विजयवर्गीय, घनश्याम लक्षकार आदि मौजूद रहे।