जगमग शीतला माता का धाम:दर्शन के लिए कतार में लगने व सीढ़ियां उतरने में भक्तों को अधिकतम 1 घंटा लगेगा, पार्किंग से आधा किमी पैदल सफर

टोंक6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

विष्णु मामोड़िया | चाकसू/टोंक शीतला माता मंदिर पर शीतला अष्टमी का मेला बुधवार को भरेगा। मेले में मंगलवार शाम को जातरूओं का आना शुरू हो गया। बुधवार शाम तक करीब दो लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस-प्रशासन तथा मंदिर समिति का कहना है कि दर्शन के लिए कतार में लगने व सीढ़ियां उतरने में भक्तों को अधिकतम 1 घंटा लगेगा। मंदिर को जोड़ने वाले चारों रास्तों पर पार्किंग की व्यवस्था की है। वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग में वाहन खड़े करने के बाद मंदिर तक पहुंचने में करीब आधा किमी पैदल सफर तय करना पड़ेगा। मेलास्थल पर श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी, सुविधाघर की व्यवस्था की है। मेले में टोंक के कई श्रद्धालु दर्शन करने जाएंगे।

मेलास्थल पर जम गईं दुकानें, चकरी-डोलर को इस बार भी अनुमति नहीं दी

मेला परिसर में दैनिक जरूरत में काम आने वाले सामान, प्लास्टिक के खिलौने, शृंगार प्रसाधन की दुकानें लगी है। मंदिर के ऊपर पानी की टंकियां रखी है। परिसर में जगह-जगह पानी की प्याऊ लगाई है। मेला रात से पहले खत्म हो जाता है। माता के मंदिर पर सजावट की है। मंदिर पर 108 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है। वापस उतरने में भी 108 सीढ़ियां हैं। इन पर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। महिला-पुरुषों की अलग-अलग लाइनें रहेगी। श्रद्धालु माता को पुआ-पूड़ी, राबड़ी, दही का भोग लगाते हैं। ठंडे पकवान का भोग लगाकर माता से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। पुलिस जाप्ता जगह-जगह तैनात कर दिया गया। इस वर्ष भी चकरी, झूला व मनोरंजन के साधनों को अनुमति नहीं दी है। मेले को देखते हुए पुलिस ने भारी वाहनो का प्रवेश निषेध कर दिया है। बसों के लिए भी अलग रूट तय कर दिया गया।

चार जगह बनाई पार्किंग
मेला क्षेत्र के चारो ओर प्रशासन ने पार्किंग व्यवस्था की है। पार्किंग के लिए चाकसू की ओर से जाने वाले साधनों के लिए पीर बाबा के आगे, जयपुर से आने वाले साधनों के लिए पेट्रोल पंप के पहले, बाईपास से शीतला आने वाली सड़क तक गुर्जरों की ढाणी के पास तथा निमोडिया की ओर से आने वाले वाहन वृद्धाश्रम के पास बनाई पार्किंग तक जा सकेंगे। पार्किंग के लिए लोगों को कार के लिए 40 रुपए शुल्क (चार घंटे तक) अतिरिक्त समय का 10 रुपए प्रति घंटा लगेगा। मोटरसाइकिल के लिए पार्किंग शुल्क 20 रुपए रखा गया है। मेले को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार शाम से ही भारी वाहनों का प्रवेश पुराने टोंक-जयपुर रोड पर निषेध कर दिया। थानाधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि चाकसू आने वाली बसों को कोटखावदा मोड़ से बाईपास होते हुए आना होगा।

खबरें और भी हैं...