लिव इन में रहने वाले युवक की नाक काटी; VIDEO:युवती के परिवार वालों ने माथे पर गर्म चिमटे से दागा, पेशाब पिलाया

टोंक7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिना शादी के युवती को साथ रखना युवक को महंगा पड़ा। युवती के परिवार वालों ने युवक और उसकी बहन को पहले जमकर पीटा। जूतों की माला पहनाई। फिर युवक के माथे पर चिमटे से दागा। इससे भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने युवक को पेशाब पिलाया। मामला टोंक के टोडारायसिंह इलाके का है। युवती के पिता सहित 8 पर FIR हुई है।

युवती के परिजनों ने युवक और उसकी बहन को जंगल में ले जाकर जूतों की माला पहनाई। दोनों को जमकर पीटा। युवती के पिता सहित 8 लोगों पर FIR हुई है।
युवती के परिजनों ने युवक और उसकी बहन को जंगल में ले जाकर जूतों की माला पहनाई। दोनों को जमकर पीटा। युवती के पिता सहित 8 लोगों पर FIR हुई है।

पीड़ित कालू मोग्या (32) निवासी मुंडियाकला ने बताया कि मालपुरा थाना क्षेत्र के रिण्डल्या बुजुर्ग निवासी नोरती लाल की लड़की उसके साथ रहने आ गई। कुछ दिन तक दोनों केकड़ी (अजमेर) थाना क्षेत्र के तसवारिया में एक पोल्ट्री फार्म में रहे। 5-6 दिन बाद युवती के परिजन उसको अपने साथ लेकर आ गए। 7 नवंबर को वह और उसकी बहन मीरा (35) मामले में फैसले के लिए भोपलाव गांव गए थे। कालू ने बताया- पंच-पटेलों ने मुझसे कहा कि आपके साथ कोई नहीं आया है क्या? इस पर मैंने कहा कि आपने तो मुझे बताया ही नहीं। इस पर पंचों ने कहा कि आपके पक्ष की तरफ से 5 लोगों के साइन करवाकर लाओ। मैंने कहा कि ठीक है। इसके बाद पंच वहां से चले गए।

युवक और उसकी बहन को पीटने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। बिना शादी के युवती को साथ में रखने के बाद परिवार वालों ने युवक के साथ ज्यादती की।
युवक और उसकी बहन को पीटने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। बिना शादी के युवती को साथ में रखने के बाद परिवार वालों ने युवक के साथ ज्यादती की।

कालू ने बताया- मैं और मेरी बहन भोपलाव चौराहे पर आ गए। इस दौरान पीछे से लड़की के परिजन एकजुट होकर आए और हमें पकड़कर जंगल में ले गए। जंगल में हमें जूतों की माला पहनाई और हमें खूब पीटा। इसके बाद मुझे पेशाब पिलाया। मेरे माथे को गर्म सरिए से दाग दिया और नाक काट दी। आरोपियों ने हमें पूरी रात जंगल में रखा और दूसरे दिन मालपुरा कोर्ट में ले जाकर स्टाम्प पर जबरदस्ती साइन करवाए। इसमें लिखा कि अगर केस किया तो 5 लाख 51 हजार रुपए देने पड़ेंगे।

युवती के घर वालों ने सारी हदें पार कर दी। बोतल में पेशाब भरा और युवक को पिलाया। युवक को बुरी तरह से पीटा भी है। वह जख्मी है। पुलिस ने मेडिकल कराया है।
युवती के घर वालों ने सारी हदें पार कर दी। बोतल में पेशाब भरा और युवक को पिलाया। युवक को बुरी तरह से पीटा भी है। वह जख्मी है। पुलिस ने मेडिकल कराया है।

वीडियो आया सामने
मालपुरा के ASP राकेश कुमार बैरवा ने कहा- प्रारंभिक जांच में सामने आया कि करीब 10-12 दिन पहले मोजाराम मोग्या के बेटे कालू के साथ रिण्डल्या बुजुर्ग निवासी नोरती लाल की अविवाहित बेटी (21) पत्नी के रूप में रहने के लिए चली गई थी। 5-6 दिन बाद परिवार वाले लड़की को अपने साथ ले आए। मंगलवार देर शाम को किसी ने ट्वीट किया कि एक भाई-बहन के साथ मारपीट की गई है। इसका वीडियो भी हमारे पास आया था, लेकिन उसमें घटनास्थल और आरोपियों का पता नहीं चल पा रहा था और ना क्लियर हो पा रहा था कि मारपीट किसके साथ हुई है। जांच करने पर कालू नाम के युवक के साथ मारपीट की जानकारी सामने आई।

युवती के पिता सहित 8 पर FIR
पीड़ित कालू ने बुधवार को लांबाहरिसिंह थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कालू और उसकी बहन मीरा का मेडिकल करवाया है। मामले में 3 आरोपियों को डिटेन भी कर लिया गया है। लांबाहरिसिंह थाना प्रभारी भागीरथ सिंह ने बताया कि पीड़ित कालू की रिपोर्ट पर नोरती लाल मोग्या समेत 8 लोगों के खिलाफ मानहानि, बंधक बनाकर मारपीट करने, स्त्री का अनादर करने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

शादीशुदा है पीड़ित
कालू शादीशुदा है। उसके एक लड़का और एक लड़की है। बच्चों की उम्र 6 से 7 साल की है। कालू की पत्नी तीन-चार साल पहले पारिवारिक कलह की वजह से उसे छोड़कर चली गई थी। उसके बाद कालू का संबंध नोरती लाल की बेटी से हो गया। दोनों बिना शादी के साथ में रह रहे थे।

इनपुट-: संजय पाराशर, लांबाहरिसिंह और आशीष कुमार, मालपुरा

हेड कॉन्स्टेबल ने महिला को मारी लात - VIDEO:बेटे के बारे में पूछने पर मां को लगा दी फटकार