मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ रहा है राजस्थान: सराफ:बोले- उनका स्टेटमेंट आलाकमान को धमकी देने जैसा, कांग्रेस में मतभेद के साथ मनभेद भी

टोंक6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आगामी दिनों में निकाली जाने वाली जन आक्रोश यात्रा की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने बैठक ली। - Dainik Bhaskar
आगामी दिनों में निकाली जाने वाली जन आक्रोश यात्रा की तैयारियों को लेकर पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने बैठक ली।

राजस्थान मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ रहा है। 2 दिन पहले उनका सचिन पायलट को लेकर आया स्टेटमेंट धमकी देने जैसा और आलाकमान पर दवाब बनाने जैसा था। यह बात बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने कही है। आगामी दिनों में बीजेपी की ओर से सरकार के खिलाफ निकाली जाने वाली जन आक्रोश यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार को टोंक दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

कालीचरण सराफ ने कहा कि लोकतंत्र में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन कांग्रेस में मतभेद के साथ मनभेद भी है। पिछले दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई बैठक में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने आपस में आंखें भी नहीं मिलाई और बात भी नहीं की। जो दिखाता है कि कांग्रेस में मतभेद के साथ-साथ मनभेद भी है। बीजेपी में मतभेद हो सकते है, लेकिन मनभेद नहीं है।

जन आक्रोश यात्रा के जिला प्रभारी ने सर्राफ ने कहा कि 1952 से अब तक ऐसी निकम्मी और नकारा सरकार राजस्थान में कभी नहीं देखी। किसान वादाखिलाफी से ठगा सा महसूस कर रहा है। कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। पहले राजस्थान शांत प्रदेशों में शामिल था, लेकिन आज अपराध में नंबर वन हैं। सराफ ने कहा कि 2 दिन बाद टोंक आऊंगा। बीजेपी की ओर से सरकार के खिलाफ और स्थानीय समस्याओं को लेकर यह जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया समेत भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंदेल,, सतीश चंदेल, नरेश बंसल और लक्ष्मी जैन आदि मौजूद रहे।