ज्ञापन:3 साल बाद भी गिरफ्तार नहीं लाड़देवी के हत्यारे

टोंक11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बीसलपुर के रहने वाले मनोज माली, कमलेश ने मंगलवार को एसपी को ज्ञापन देकर अपनी मां के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर 2020 को उनकी मां लाड़देवी माली के हत्या के रिपोर्ट देवली थाने में करवाई थी, लेकिन तब से अब तक लगातार मांग करने के बावजूद आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए।

उन्होंने बताया कि उनकी मां की हत जमीन व मकान हड़पने के विवाद के चलते हुए थी। उनका आरोप है कि पुलिस को पुख्ता सबूत मिलने के बावजूद हत्यारों की गिरफ्तारी नही जा रही है, अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो दोनों भाईयों पर भी अप्रिय घटना होने की संभावना है। उन्होंने एसपी से उक्त मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...