टोंक शहर में SDM के निर्देश पर घरेलू गैस सिलेंडरों के कमर्शियल उपयोग करते पाए जाने पर 2 होटलों पर कार्रवाई की है। रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 8 घरेलू गैस सिलेंडर और 2 भट्टियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी धर्मचंद अग्रवाल और तहसीलदार रामधन गुर्जर ने की है।
त्योहारी सीजन को लेकर दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के लिए दुकानों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान नेशनल हाईवे 52 स्थित होटल चटकारा नॉनवेज से 4 गैस सिलेंडर और लोहे की भट्टी और होटल शीतल से 4 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं।
प्रवर्तन अधिकारी धर्मचंद अग्रवाल ने बताया कि दोनों होटलों के संचालकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के सख्त निर्देश हैं कि जिले में कहीं पर भी घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक कार्यों में दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। जो ऐसा कार्य करते हैं उनके खिलाफ रसद विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.