बंथली जयपुर कोटा राजमार्ग पर शनिवार शाम टोंक से कोटा की ओर जा रही मेटाडोर में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। समय से चालक व खलासी कूद जाने से उनकी जान बच गई। पुलिस ने बताया कि सरोली मोड़ चौकी के भरना गांव के पास में 4 बजे निवाई से कोटा जा रही एक मेटाडोर के आगे के हिस्से ने आग पकड़ ली। मौके की नजाकत समझते हुए चालक व खलासी कूदकर भाग छूटे। देखते ही देखते मेटाडोर का आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया।
प्रत्यक्षदर्शी भंवरलाल ने बताया कि आग ट्रक के आगे के हिस्से में लगी। उसका कहना था कि समय रहते दमकल आ जाती तो गाडी का आगे का हिस्सा बच जाता। बाद कुछ लोगों ने पानी का टैंकर मंगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में दमकल के आने से ट्रक का आधा हिस्सा बच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे सरोली पुलिस चौकी प्रभारी रमेशचंद व कांस्टेबल बजरंग लाल ने मौके पर पहुंचकर जले ट्रक को क्रेन से सड़क से हटवाया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.