भाजपा संगठन को मजबूती देने के लिए जिला पदाधिकारी जिलेभर में रविवार और सोमवार को विभिन्न मंडलों की बैठक लेंगे। भाजपा मीडिया प्रभारी कमलेश यादव ने बताया कि रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा पराणा टोड़ा-मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के मोर, टोडारायसिंह, सांवरिया मंडल व सोमवार को इसी विधानसभा के लावा, लाम्बाहरिसिंह, मालपुरा, पचेवर मंडल की बैठक लेंगे।
भाजपा जिला महामंत्री विष्णु शर्मा रविवार को निवाई विधानसभा क्षेत्र के गहलोद, पीपलू, निवाई, नटवाड़ा, अरनिया, डांगरथल मंडलो की बैठक लेंगे। जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया रविवार को देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के ककोड़, उनियारा, अलीगढ़ मंडल की बैठक लेंगे व सोमवार को देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के देवली शहर, देवली देहात, दूनी, नासिरदा मंडलो की बैठक लेंगे। बैठक में प्रदेश भाजपा की ओर से दिए गए पन्ना प्रमुख, फोटो युक्त बूथ समिति व समर्पण निधि के अभियानो की गति को लेकर कार्यक्रताओं से चर्चा की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.