24 घंटे में पिकअप चोरी का खुलासा:पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

टोंक7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
टोंक के बनेठा थाना पुलिस ने सोमवार को कस्बे से पिकअप चोरी का खुलासा कर लिया है। - Dainik Bhaskar
टोंक के बनेठा थाना पुलिस ने सोमवार को कस्बे से पिकअप चोरी का खुलासा कर लिया है।

टोंक के बनेठा थाना पुलिस ने सोमवार को कस्बे से पिकअप चोरी का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

बनेठा थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि बनेठा निवासी शेरू खान पुत्र निसार खान ने पिकअप चोरी का मंगलवार को मामला दर्ज कराया था। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात को उसके घर के बाहर खड़ी सेनेटरी के सामानों से भरी हुई पिकअप को अज्ञात चोर सोमवार रात चोरी कर ले गए। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने थाना प्रभारी हेमराज मीणा के नेतृत्व टीम गठित की। पुलिस टीम द्वारा पिकअप चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना की। पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा कर आरोपी नरेश उर्फ नरसी (31) पुत्र हरभजन मीना निवासी अहमदपुरा चौकी पुलिस थाना सदर टोंक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की पिकअप भी बरामद कर ली है।