जिले में सोमवार को 23 अप्रैल के बाद पहलीबार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रहा। वहीं नासिरदा में बारिश के साथ ओले गिरे। नासिरदा उपतहसील क्षेत्र में सोमवार शाम को 4 बजे बदले मौसम के साथ करीब आधे घंटे हल्की बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरने से तापमान भारी गिरावट रही।
जिले में मौसम में आए परिवर्तन के कारण तापमान में गिरावट रही। इस बार सामान्य से कुछ अधिक तापमान के कारण गर्मी का असर तेज रहा है। जिले में अब तक इस सीजन में सबसे अधिक तापमान 14 मई को 46 डिग्री तक रहा, लेकिन सोमवार को जिले में अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि सहित कई जगह जिले के आसपास बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट रही। रविवार को जिले में अधिकतम तापमान 41 डिग्री था। सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा। हालांकि पूर्व में ये बताया जा रहा था कि नौतपा इस बार काफी गर्म रहेगा, लेकिन बारिश आंधी एवं तापमान में गिरावट के बाद नौतपा में भी तापमान अधिक नहीं रहेगा। अनुमान के अनुसार नौतपा में तापमान 43 से 44 डिग्री तक रह सकता है।
बनेठा | उपतहसील मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र मे सोमवार सुबह दस बजे से तेज हवाओं के चलने से जनजीवन प्रभावित हो गया।
नासिरदा में बिजली गिरने से जैन मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्त
नासिरदा| उपतहसील क्षेत्र में सोमवार शाम को 4 बजे बदले मौसम के साथ करीब आधे घंटे हल्की बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरने से तापमान भारी गिरावट रही। आकाशीय बिजली गिरने से नासिरदा कस्बे स्थित जैन मंदिर का गुम्बद क्षतिग्रस्त हो गया वही बिजली गिरने के दौरान मन्दिर के अंदर हो रखी बिजली फिटिंग की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने पूरी लाइन व मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे, इन्वर्टर जलकर राख हो गए जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.