जिलेभर में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। जिले का मुख्य समारोह डा. भीमराव अंबेडकर खेल मैदान में होगा। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरुवार को खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि कृषि विपणन, संपदा, पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ध्वजारोहण करेंगे।
कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि खेल स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद सलामी एवं राष्ट्र धुन, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, राज्यपाल का संदेश पठन, वीरांगनाओं का सम्मान, पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक झलकियां, योगा ड्रिल, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, झांकी प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। दोपहर 1ः00 बजे खेल स्टेडियम में पब्लिक बनाम प्रशासन के मध्य फुटबॉल मैच खेला जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.