राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश को लेकर अब कांग्रेसी नेता पूरी तरह से फील्ड में उतरकर कमान संभाल चुके हैं। यात्रा को राजस्थान में ऐतिहासिक बनाने के दावे को लेकर शनिवार को टोंक जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद एक दिवसीय टोंक दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली। मंत्री सालेह मोहम्मद ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर चर्चा भी की।
प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और जन आक्रोश यात्रा को फेल बताया। मंत्री ने कहा कि भाजपा के जन आक्रोश यात्रा कार्यक्रम में बड़े-बड़े दिग्गज नेता मंच पर थे, लेकिन यहां कुर्सियां खाली नजर आई। भाजपा के कांग्रेस की गुटबाजी पर सवाल उठाने पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंकते। उन्होंने कहा कि बीजेपी में 8-8 मुख्यमंत्री बने बैठे हैं। साथ ही मंत्री ने बीजेपी पर पैसे के जरिए खरीद फरोख्त कर अन्य राज्यों में सरकार गिराने के भी आरोप लगाए। इस दौरान निवाई विधायक विधायक प्रशांत बैरवा, टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद सहित जिले की चारों विधानसभाओं से आए कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.