पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी राजीव सभागार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेसी नेताओं ने सभागार में स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व श्रद्धासुमन अर्पित कर गांधी को याद किया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने कहा कि आधुनिक सोच व दूरदर्शिता से देश को नई दिशा देने वाले राजीव गांधी हमेशा सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगें। क्योंकि उन्होंने पंचायत से जुड़े संस्थाओं को मजबूत बनाकर उन्हें सशक्त बनाया, उनका मानना था कि हम आपस में लड़ेंगे तो राष्ट्र कभी मजबूत नहीं होगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक कमल बैरवा, शिवजीराम मीणा, जिला प्रवक्ता जर्रार खान, ब्लॉक अध्यक्ष अजीज कुरेशी, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, हंसराज चौधरी गाता, अशोक बैरवा, मोहन मीणा, कैलाशी देवी मीणा, मेहमूद शाह, रामलाल संडीला, अहसान बाबा, पार्षद ताबिश, पूर्व पार्षद शकील मियां, जावेद चिश्ती, उमर खान, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद खान, मुराद गांधी, शौकत हुसैन आदि उपस्थित रहे।
निवाई में दो मिनट का मौन रख पुष्पांजलि दी
निवाई| पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हुई। शहर अध्यक्ष महावीर जैन पराना, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सूरज नारायण भट्ट, नगर पालिका से सहवरण सदस्य प्रदीप पारीक, बीज निगम डायरेक्टर सीताराम कटारा, किसान नेता श्रीराम चौधरी, शिवपाल खंडवा, पप्पू लाल मीणा, दिनेश गिनोडी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास चौधरी करेड़ा, छीतरमल गंगवाल सहित ब्लॉक व शहर कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर कंप्यूटर क्रांतिकारी स्वर्गीय राजीव गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला गया।
मालपुरा| पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि तिथि पर शनिवार को डाक बंगला परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से आयोजित सभा मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा देश के लिए किए बलिदान को याद किया । इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं व समाज के बुद्धिजीवियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा,शहर अध्यक्ष इशाहक नकवी,नगर पालिका चेयरमैन आशा नामा, यूथ इंटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित जौलिया,किसान नेता किशन फगोडिया, जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, पूर्व उप जिलाप्रमुख अवधेश शर्मा, पूर्व उप प्रधान गोपाल गुर्जर, प्रवक्ता कैलाश गुर्जर, सहवृत पार्षद नरेन्द्र फुलवारिया, पूर्व नेता-प्रतिपक्ष मोहम्मद हनीफ, मुंशी खा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा,सेवा दल अध्यक्ष रामलाल फौजी,पूर्व पार्षद गजेंद्र बोहरा,कैलाश दरोगा आदि कांग्रेसजन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.