सरोली मोड़ बस स्टेंड पर शुक्रवार देर रात को लोक परिवहन बस से उतरते समय चालक द्वारा ब्रेक लगाने से गेट पर खड़ा वृद्ध झटका लगने से नीचे गिरकर घायल हो गया। उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख जयपुर रेफर कर दिया। एसएमएस पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्ध जयपुर बेटी के ससुराल में हुई मौत पर शोक व्यक्त कर वापस लौटा था। घाड़ थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि कनवाड़ा गांव निवासी कन्हैया लाल सैन (72) अपनी बेटी के ससुराल पक्ष में मौत होने पर शोक व्यक्त करने पर मानसरोवर जयपुर गया हुआ था। लोक परिवहन बस से वापस लौट रहा था। रात करीब 9 बजे सरोली मोड़ उतरने के लिए वह बस के गेट पर आकर खड़ा हो गया। स्टैंड आने पर जैसे ही चालक ने ब्रेक लगाए कन्हैया लाल झटके से बस से नीचे आ गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।
बस स्टेंड पर मौजूद लोगों व सरोली चौकी के पुलिसकर्मियों ने घायल को दूनी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्साकर्मियों ने उसका प्राथमिक उपचार कर जयपुर रेफर कर दिया। एसएमएस पहुंचने पर चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे ने लोक परिवहन चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है। पुलिस बस व चालक की तलाश कर ही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.