निवाई गणतंत्र दिवस समारोह में 56 अधिकारियों-कर्मचारियों व 22 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। सार्वजनिक समारोह का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया जाएगा। एसडीएम रविकांत सिंह ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ. उपेंद्र बेनीवाल, प्रसाविका सीमा गुर्जर, वरिष्ठ सहायक सत्यदेव शर्मा, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. बत्तीलाल बैरवा, सहायक प्रोग्रामर चुनाव कार्यालय भवानीशंकर यादव, बीएलओ विमल कुमार विजय, शंकरलाल राजावत, प्रहलाद किशोर सैनी, सफाई कर्मचारी उगनचन्द, भू.अभि. निरीक्षक रामगोपाल जांगिड, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार सैनी, सहायक प्रोग्रामर कुलदीप गंगवाल, पटवारी हेमराज गुर्जर, मोनू चौधरी, प्रधानाचार्य यामिन खान, व जगदीशनारायण मीणा,आरपी रामकिशन बैरवा, शारीरिक शिक्षक कौशल कुमार चौधरी, अध्यापिका माधुरी गोणावत, वरिष्ठ अध्यापिका अंजली रेणा, मोहनलाल कुमार, प्रहलाद गुर्जर, मनोजकुमार जैन, पदमचन्द मीणा, स्काउट गाइड लक्ष्मी मीणा आदि को सम्मानित किया जाएगा।
देवली| स्थानीय अटल उद्यान में गुरुवार को गणतंत्र दिवस का पर्व सामूहिक रूप से मनाया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम भारत भूषण गोयल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे, वही अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन करेंगे। शहर में गणतंत्र दिवस का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा इसको लेकर पालिका प्रशासन ने अटल उद्यान में तैयारियों को अंतिम रूप दिया है गुरुवार सुबह 9 बजे एसडीएम भारत भूषण गोयल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे इसके बाद कई बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे परेड की सलामी लेने के बाद एसडीएम क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष नेमीचंद जैन करेंगे। इससे पूर्व प्रातः 8:00 बजे तक शहर के तमाम सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम संपन्न करवाए जाएंगे।
मालपुरा| गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम रामकुमार वर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ध्वज सलामी व मार्च पास्ट सहित व्यायाम प्रदर्शन के उपरांत नागरिकों के नाम अपना संबोधन देंगे। इस अवसर पर मालपुरा उपखंड के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों में डॉ. रानू मीणा, डॉ. रामनारायण बैरवा, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र जैन, शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शकील अहमद आदि सम्मानित होंगे।
टोडारायसिंह| गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को उपखण्ड स्तर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 कार्मिकों व 37 विद्यार्थियों को एसडीएम रूबी अंसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे खेल स्थित मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह स्थल पर सम्मानित करेंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.