बसंतपंचमी के अबूझ सावे पर गुरुवार को जिले में 500 से अधिक विवाह होंगे। इसको लेकर बुधवार को बाजार में रौनक रही। डिग्गी में दो सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन होगा। इसमें 28 जोड़े हमसफर बनेंगे। शादियों की धूम रहने से बुधवार को बाजार में एक के बाद बैंड, बाजा व बाराती गुजरते रहे। विवाह समारोह की धूम जारी रहने व दुकानदार भी उत्साहित है। पंडित पवन सागर ने बताया कि 14 मार्च तक 10 बड़े सावे आएंगे। बाजार में 50 करोड़ से अधिक की खरीदारी होने का अनुमान है। विवाह कार्यक्रमों को लेकर मैरिज गार्डन सजे दिखाई दिए।
बसंतपंचमी के मौके पर धार्मिक नगरी डिग्गी में दो अलग अलग स्थानों पर सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे। इनमें 28 जोडे हमसफर बनेंगे। श्रीजी सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित होगा। इसमें 21 जोड़े परिणय सूत्र बंधेगे। वहीं खारोल समाज की ओर से आयोजित सम्मेलन में 7 जोडे परिणय सूत्र में बंधेगे। श्रीजी सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, सचिव रमेश चंद गुर्जर ने बताया कि मुख्य अतिथि सांसद जौनपुरिया, एएसपी राकेश कुमार, डीआर गीता देवी मीणा हाेंगे। सम्मेलन में विधायक कन्हैयालाल चौधरी आदि मौजूद होंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.