निवाई पुलिस ने लूट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि शंकरलाल सैन निवासी देवली रोड टोंक ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज करवाया कि चाकसू में सस्ता भूखण्ड दिलवाने के बहाने आरोपियों ने उससे 80 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गए।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लूट के दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एएसआई रूपसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात को चाकसू से दोनों आरोपी बजरंग मोग्या 40 वर्ष पुत्र रामनिवास मोग्या निवासी बीड पिनारपुरा चाकसू तथा मंगलराम मोग्या उम्र 20 वर्ष पुत्र फूसाराम मोग्या निवासी बिजोलाव नरैना जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने गांव मूंडिया में बाईपास पर पीडित को सस्ता भूखण्ड दिलवाने के लिए अग्रिम राशि 80 हजार रुपये की नकदी लेकर बुलवाया था। दोनों आरोपी मूंडिया बाईपास पर उससे 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने लूट की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां दोनों को दो दिन के पीसी पर भेज दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.