सदर थानांतर्गत नेशनल हाइवे पर शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन से कुचलने से एक युवक की माैत हो गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सआदत अस्पताल में रखवाया। युवक की शिनाख्त नही होने पर शव डीपफ्रीज में रखवाया गया है।
एएसआई घनश्याम नागर ने बताया कि गश्त के दौरान शुक्रवार देर रात 1 बजे को कन्ट्रोल रुम से सूचना पर मिली कि बूचड़खाना के पास देवली से टोंक रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर डिवाइडर के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ। जिसका सिर अज्ञात वाहन के पहिए के नीचे आकर पिचक गया है। इसपर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। डीएसपी सलेह मोहम्मद और सदर थाना प्रभारी ने भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को हाइवे एंबुलेंस के जरिए सआदत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। चूंकि मृतक के शरीर पर पहने हुए कपड़ों में पहचान से सम्बन्धित कोई दस्तावेज भी नही मिला और ना ही युवक के जूते या चप्पल आसपास मिले। इसपर शव को मोर्चरी में डीपफ्रिज में रखवाया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.