गांव भांवता में भैंरू जी महाराज मंदिर जीर्णोद्धार और शिखर कलश स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। ग्रामीण सुरज्ञान गुर्जर ने बताया कि भैंरू जी महाराज मंदिर जीर्णोद्धार और शिखर कलश स्थापना को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा से पूर्व पंडित हनुमान महाराज के सानिध्य में कलशों की विधिविधान से पूजा की गई।
इसके बाद सजी धजी महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए। कलश यात्रा बस स्टैण्ड से रवाना होकर गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई भैरव जी मंदिर पहुंची जहां पर कलशों को स्थापित किया गया। गांव के मुख्य मार्गो पर जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भैरवजी महाराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर कजोड़, सुरज्ञान, मोहन, हरिराम, रामजीलाल, रामेश्वर, प्रह्लाद, रामरख व भंवरलाल सहित कई लोग मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.