पट्टा वितरण कार्यक्रम:पालिका अध्यक्ष ने 100 लोगों को पट्टे दिए

निवाई13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

नगरपालिका में मंगलवार को पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी एवं अधिशाषी अधिकारी महिमा डांगी द्वारा पट्टे वितरित किए गए। नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को मालिकाना हक मिले। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि नगरपालिका के सभी वार्डों के लोग अधिक से अधिक पट्टे बनवाएं। उन्होंने कहा कि नगरपालिका द्वारा शहर के चौमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिसके लिए सभी पार्षद एवं कर्मचारी टीम भावना से कार्य कर रहे हैं। अधिशाषी अधिकारी महिमा डांगी ने बताया कि मंगलवार को 100 लोगों को पट्टे वितरित करके लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिसका अधिक से अधिक लाभ लेवे। इस अवसर पर पार्षद नितिन छाबड़ा, महेंद्र जैन, बाबूलाल सैनी, मौला सेन, रामअवतार सैनी, कमलेश किराड, अल्लारखा, अजहर मोहम्मद, राजू मलावत, मौला सेन, रोडू मल सैनी, हनुमान गुर्जर, लक्ष्मीनारायण सैनी, अनिल शर्मा, योगेश बैरवा, चन्दन प्रकाश वर्मा, पवनकुमार वर्मा, अनिल तंबोली एवं बाबू सैनी सहित कई पार्षद एवं कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...