जांच शुरू:आमेट में युवक ने कमरे में फांसी लगा कर जान दी

आमेट2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कस्बे में बुधवार दोपहर फंदे पर लटक युवक ने जान दे दी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि आमेट जटियों का मोहल्ला निवासी विनोद (35) पुत्र कालूलाल टेलर ने मकान के ऊपर वाले कमरे में दरवाजे के कुंडी लगाकर फांसी के फंदे पर लटक जान दे दी। परिवार के लोग ढेलाणा गए थे, पत्नी दस दिन पहले ही पीहर गई थी।

घर पर विनोद की पुत्री शिवानी (10) थी। पिता के ऊपर वाले कमरे में होने पर शिवानी ने आवाज देकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आने पर नीचे आकर बैठ गई। जब दादा कालूलाल घर आए तब बताया कि पापा ऊपर वाले कमरे में हैं। कालूलाल ने जाकर कमरे का दरवाजा खटखटा कर आवाज दी। उत्तर नहीं मिलने पर दरवाजे को जोर से धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। अंदर बेटा फांसी के फंदे पर लटका था। उन्होंने आमेट थाने में सूचना दी। थानाधिकारी मय जाप्ता पहुंचे और शव को नीचे उतारकर निजी वाहन से आमेट चिकित्सालय लाए।