आमेट उपखंड क्षेत्र के जसवंतपुरा का मामला:लूट की नीयत से वृद्ध पर किया हमला, ऑटाे आता देख भागे लुटेरे

आमेट2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उपखंड क्षेत्र के जसवंतपुरा के पास मंगलवार रात बाइक सवार लुटेरों ने वृद्ध के साथ लूट की नियत से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। राेड पर एक ऑटाे आया ताे बदमाश घायल वृद्ध काे छाेड़कर भाग गए। ग्रामीण हरिसिंह ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े 9 बजे फोन आया कि जसवंतपुरा सोनी फार्म हाउस के पास रोड पर अधेड़ वृद्ध व्यक्ति घायल लहुलुहान हालत में पड़ा था।

जिसकाे ऑटाे से आमेट हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद पुलिस थाने में फोन पर सूचना दी। घायल का प्राथमिक उपचारकर आरके अस्पताल राजसमंद रेफर किया। सूचना पर हेड कांस्टेबल मूलसिंह मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे। मौका देखकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घायल माहसिंगपुरा रायपुर निवासी रामलाल सुथार 60 मंगलवार रात 9 बजे अपनी बाइक से आमेट अपनी बच्ची के यहां मिलने आ रहा था कि जसवंतपुरा के पास सोनी फार्म हाउस के पास बाइक पर दो बदमाशों ने लूट की नियत से बाइक को रुकवाकर ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। तभी पीछे से एक ऑटाे आता देखकर बदमाश माैके से फरार हाे गए थे। इससे लूट नहीं हाे सकी।

खबरें और भी हैं...