धरियावद नगर में मंगलवार रात करीब 8 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रही महिला के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र लूट ले गए। घटना की सूचना मिलते ही बाजार में लोग एकत्रित हो गए, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए। सीआई सुरेंद्रसिंह राव मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेते हुए विभिन्न जगह लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी की पहचान करने में जुट गए। पुलिस ने बताया रावला बाग नया बस स्टैंड निवासी विधुतबाला (33) पत्नी राजेश सेठ, अपनी जेठानी के साथ शाम को बाजार में शादी की तैयारी को लेकर खरीददारी करने गई थी।
मुख्य सदर बाजार में सामने से आते हुए दो बाइक सवार ने उनके गले पर झपट्टा मारा और गले में पहने हुए सोने के मंगलसूत्र और चैन को तोड़कर ले गए। इस दौरान कुछ बाइक सवार उनके पीछे भागे, लेकिन सलूंबर रोड होते हुए चोर फरार हो गए। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों अभियुक्तों ने वारदात से पहले यहां रैकी भी की। दोनों मुख्य बाजार में मेवाड़ स्टेशनरी तक गए और फिर वहां से बाइक घुमाकर वापस खूंता वाले नाके के समीप मौका देख कर वारदात काे अंजाम दिया। मुख्य सदर बाजार के व्यापारी बाबूलाल दोशी, इंद्रमल दोशी, जितेंद्र डागरिया, दीपक चम्पावत, दिनेश रमावत, चेतन झूठावत, घनश्याम सोनी आदि ने इस प्रकार की वारदात पर चिंता जताते हुए बदमाशों काे शीघ्र पकड़ने की मांग की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.