पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
धरियावद में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भामाशाह के सहयोग से भेंट की गई गांधीजी की मूर्ति का अनावरण समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह राणावत, पूर्व विधायक नगराज मीणा, उप जिला प्रमुख सागरमल बोहरा सहित पदाधिकारियों के हाथों मूर्ति का अनावरण किया गया। प्रधानाचार्या अल्का वैष्णव ने बताया कि इस दौरान सभी ने गांधीजी के संदेशों को याद किया।
निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह राणावत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप धरियावद ब्लॉक में राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्ययन करने वाले गरीब छात्रों के लिए उक्त विद्यालय की स्थापना की है। इसका मकसद सभी बालक निजी स्कूल की तर्ज पर अच्छी पढ़ाई करके उच्च शिक्षा ग्रहण करें।
पूर्व विधायक नगराज मीणा, उप जिला प्रमुख सागरमल बोहरा, निवर्तमान नगर अध्यक्ष जसवंतसिंह कोठारी, सरपंच केबी मीणा ने कहा कि इस स्कूल से अंग्रेजी मीडियम के माध्यम से होनहार बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नाथुलाल मीणा, निवर्तमान नगर अध्यक्ष जसवंतसिंह कोठारी, उप सरपंच अनिल वक्तावत, लैंपस उपाध्यक्ष प्रकाश कोठारी, उपसरपंच अनिल वक्तावत, निवर्तमान कांग्रेस जिला सचिव भंवरलाल पचौरी, निवर्तमान ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चौधरी, निवर्तमान प्रवक्ता देवेन्द्र दमामी, वार्ड पंच आनंदीलाल सुथार, हरीश लबाना आदि उपस्थित थे।
नयाफला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधीजी को याद किया, श्रद्धांजलि दी
धरियावद क्षेत्र के गाडरियावास स्थित नयाफला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधजी का 73वां शहीद दिवस मनाया। इन्द्रदेव सेवा संस्थान अध्यक्ष रामलाल गाडरी के नेतृत्व में महात्मा गांधी की तस्वीर पर फूलों का हार चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देवीलाल गाडरी, दूल्हेसिंह देवड़ा, रमेशचन्द्र गाडरी, किशन, जगदीश गाडरी, हेमंत वैष्णव आदि उपस्थित थे।
पॉजिटिव- कुछ रचनात्मक तथा सामाजिक कार्यों में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें, आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती हैं। अनुभव...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.