पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण संग्रह में गवारडी खंड में बद्रीलाल मेनारिया के निर्देशन में घर-घर जाकर संपर्क किया। इसमें लादूलाल, मिट्ठू लाल जाट छापरी ने 1 लाख ग्यारह हजार, देवीलाल जाट छापरी ने 11 हजार, जमुना शंकर मेनारिया, राजमल भील ने क्रमश: 5100-5100 रुपए समर्पण का चेक सौंपा।
रेलमगरा के नारायण लाल लोहार ने 25 हजार, प्रभुलाल माली ने 11 हजार, कालूराम कुमावत ने 11 हजार, बंशी लाल माली ने 11 हजार, गोवर्धन खटीक, शंकर लाल लोहार, कैलाश चंद्र लोहार ने क्रमश: 5100-5100 रुपए के चेक निधि संग्रहण दल को सौंपे।
प्रखंड निधि प्रमुख सुरेश चंद्र विजयवर्गीय, महेंद्र सिंह राजावत, प्रखंड कार्यालय प्रमुख यशवंत सिंधी, विष्णु सेन, पुष्कर वैष्णव, बामनिया कला पंचायत में सोहन लाल मालीवाल, जगदीश चंद्र मालीवाल, बालूराम सुथार, शंकरलाल कुमावत, बद्रीलाल कुमावत, बालूराम कुमावत, नानालाल माली, योगेश सुखवाल, कन्हैयालाल माली, कैलाश चंद्र सुथार, कैलाश चंद्र वैष्णव, कन्हैयालाल मालीवाल, सत्यनारायण मालीवाल के सहयोग से 2 लाख की समर्पण राशि जुटाई। इस दौरान रेलमगरा उपसरपंच नवरत्न सेन, नूतन शर्मा, राजेन्द्र सरगडा, कमलेश सेन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नाथद्वारा क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण समर्पण संकल्प पर गांवों में चल रहा अभियान
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान के तहत अकोदरा, करौली की ढाणी, करौली और घोड़ा घाटी में घर-घर अभियान के तहत टोली बनाकर समर्पण करवाया गया। इस अवसर पर नरपत सिंह, शंभू सिंह, शंकर सिंह, मोहन डांगी, अशोक पालीवाल, फतेह लाल जैन, मुकेश जोशी, श्याम सोनी, उमेश सोनी, गणपत सिंह मारवाड़ी अभिषेक पालीवाल, गौरव पालीवाल उपस्थित थे।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.