लेकसिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। बुधवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 8 मरीजों की मौत हो गई। वहीं एक हजार 101 नए संक्रमित मरीज सामने आए है। जो कोरोना काल के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक है। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25 हजार को पार कर गया है।
उदयपुर में हर घंटे मिल रहे 24 नए संक्रमित
उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ विकराल रूप लेता जा रहा है। फरवरी महीने में जहां उदयपुर में पूरे महीने के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 को भी पार नहीं कर पाया था। वहीं अप्रैल महीने में अब हर घंटे उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 24 नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके बाद उदयपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर नौ हजार 934 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि अब तक उदयपुर में 199 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।
21 दिन में 12 हजार 125 मरीज आए सामने
उदयपुर में अप्रैल महीना शुरू होते ही कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। 1 अप्रैल को उदयपुर में 123 संक्रमित सामने आए थे, जो बढ़कर 2 अप्रैल को 136, 3 अप्रैल को 128, 4 अप्रैल को 137, 5 अप्रैल को 198, 6 अप्रैल को 367, 7 अप्रैल को 410, 8 अप्रैल को 497, 9 अप्रैल को 360, 10 अप्रैल को 527, 11 अप्रैल को 864, 12 अप्रैल को 864, 13 अप्रैल को 729, 14 अप्रैल को 918, 15 अप्रैल को 711, 16 अप्रैल को 792, 17 अप्रैल को 783, 18 अप्रैल को 1001, 19 अप्रैल को 702, 20 अप्रैल को 932 और अब यह आंकड़ा 21 अप्रैल को 1101 पर पहुंच गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.