उदयपुर के लोगों में डर:ADG MN बोले; सब कुछ शांत रहा तो शाम तक रथ यात्रा पर फैसला

उदयपुर9 महीने पहलेलेखक:  सतीश शर्मा
  • कॉपी लिंक

उदयपुर में 2 दिन पहले कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। सुबह करीब 10 बजे से बीजेपी समेत सर्व समाज और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी टाउन हॉल में जमा हुए। इस दौरान ADG दिनेश MN ने कहा कि सब ठीक रहा तो कल रथयात्रा का आयोजन करवाएंगे। दोनों समाज और सामाजिक संगठनों से बातचीत कर रहे हैं। उदयपुर में रथ यात्रा में सही निकल गई तो जल्द ही कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला।
कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला।

टाउन हॉल में एडीजी दिनेश MN ने कहा इस घटना को लेकर लोगों में थोड़ी आशंका है। थोड़ा डर है। पुलिस ने इस मामले में अच्छा इन्वेस्टिगेशन किया है। इस मामले में जो दूसरे लोग शामिल है। उन्हें भी डिटेन कर लिया गया। लोगों में कॉन्फिडेंस भी बढ़ा है।

दरअसल पिछले 15 दिनों से इस रथ यात्रा की तैयारी चल रही थी। लेकिन 2 दिन पहले निर्मलता से हुई हत्या के बाद इस यात्रा के आयोजन को लेकर संशय है। सामाजिक संगठन और हिंदू संगठन रथ यात्रा के आयोजन की मांग पर अड़े हुए हैं। वही विवाद को देखते हुए पुलिस और प्रशासन यात्रा को लेकर असमंजस की स्थिति में है।

सुबह करीब 10 बजे से बीजेपी समेत सर्व समाज और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी टाउन हॉल में जमा हुए।
सुबह करीब 10 बजे से बीजेपी समेत सर्व समाज और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी टाउन हॉल में जमा हुए।

आपको बता दें कि उदयपुर में निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा देश की तीसरी बड़ी रथयात्रा है। उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर यह यात्रा निकाली जाती है। इसमें हजारों की संख्या में लोग भगवान जगन्नाथ के साथ रथ यात्रा में शामिल होते हैं। पिछले 2 वर्षों मैं करना के चलते इस यात्रा का आयोजन नहीं हो पाया है।

कन्हैया के हत्यारे आतंकी, स्लीपर सेल बना रहे थे:मर्डर का हथियार गौस ने बनाया; रियाज की शादी आतंकियों ने कराई

उदयपुर तालिबानी घटना के बाद फिर सिर काटने की धमकी:महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बोले- बहुत भाषण देता