उदयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में देर रात असामाजिक तत्वों ने एक ऑटो में आग लगा दी। आग लगने से ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ऑटो के मालिक प्रकाश शहर में निशुल्क ऑटो सर्विस के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि द्वेषतावश यह करतूत की।
ऑटो चालक प्रकाश चंडालिया ने बताया कि रात करीब 2 बजे किसी ने घर के बाहर खड़े ऑटो में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। ऑटो में ब्लास्टिंग और जलने की बदबू आने पर उसे इसका पता चला। हालांकि तब ऑटो आग की लपटों से गिरा हुआ था। आग भभकने पर पड़ोसियों के साथ प्रकाश ने ऑटो पर पानी उड़ेल कर आग बुझाने की पूरी कोशिश की मगर तक ऑटो जल गया। घटना के बाद सुबह ऑटो चालक प्रकाश ने जानकारी प्रताप नगर थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की अनुसंधान में जुट गई है।
दरसअल ऑटो चालक प्रकाश चंडालिया उदयपुर शहर में असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क ऑटो की सेवा देते हैं। उन्होंने अब तक सैंकड़ों खासकर बीमार लोगो को निशुल्क सेवा देकर इंसानियत की मिसाल भी पेश की है। माना जा रहा है कि इसी के चलते द्वेषतावश ऑटो में आग लगाई होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.