उदयपुर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ अब चिकित्सा विभाग ने टीकाकरण की रफ्तार भ्री बढ़ा दी है। उदयपुर के शहरी इलाके में अच्छी संख्या में वैक्सीनेशन होने के बाद अब टीनएजर्स का वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। उदयपुर में महज तीन दिन में 15 से 18 साल के 67 हजार से ज्यादा बच्चों का वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं अब कोरोना की रफ्तार को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने उदयपुर में 15 से 18 वर्ष की उम्र के सभी टीनएजर्स को 20 जनवरी तक टीका लगाने का टारगेट रखा है। उदयपुर में इस कैटेगरी के 2.15 लाख बच्चे हैं।
उदयपुर में टारगेट बढ़ा, 25 लाख से ज्यादा को लगेगी वैक्सीन
15 से 18 वर्ष के टीनएजर्स को वैक्सीनेशन में शामिल करने के बाद उदयपुर में अब वैक्सीनेशन का टारगेट बढ़ गया है। अब उदयपुर में वैक्सीन लगवाने वाली आबादी 25 लाख के पार हो गई है। उदयपुर में अबतक 91.52 प्रतिशत यानी 23 लाख से ज्यादा लोगों को पार्शियल वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं 14.75 लाख से ज्यादा यानी लगभग 64 प्रतिशत को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।
45 से ज्यादा उम्र के 25 प्रतिशत को अब भी दोनों डोज नहीं
उदयपुर में पहली डोज तो बड़ी संख्या में लोगों को लग चुकी है मगर दूसरी डोज लगवाने में लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं। उदयपुर में 45 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुए 9 महीने बीत चुके हैं। मगर अब भी 25 प्रतिशत लोगों ने उदयपुर में वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। वहीं 18 से 45 साल की उम्र के 42 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्होंने अब भी वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। वहीं हैल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स भी कई ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज अब तक नहीं लगी हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.