उदयपुर जिले के मादड़ी में रविवार दिन दहाड़े युवक की हत्या के मामले में बाघपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया की थाना क्षेत्र के मादड़ी में रविवार को थाना क्षेत्र के ही बेडनपाड़ा में डागोल निवासी चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू की दो बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
इसके लिए झाडोल डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बाघपुरा थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत, फलासिया थानाधिकारी प्रभुलाल,फलासिया थाने के हैड कांस्टेबल हितेंद्र सिंह शक्तावत, झाडोल थाने के कांस्टेबल भारमल की टीम गठित की थी।
टीम की पड़ताल में मंगलवार को नेनबारा के जंगलों से हत्या के मुख्य आरोपी बलोलिया निवासी होमारामा पुत्र हकरा खरवड को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एक अन्य आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.