क्रिकेट कोच ने महिला खिलाड़ी से किया रेप:कहा- तुझे काटकर झील में फेंक दूंगा; खुद की एकेडमी में प्रेक्टिस के लिए दबाव बनाया

उदयपुर15 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

उदयपुर में एक क्रिकेट कोच द्वारा युवती के रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने हाथीपोल थाने में शनिवार को मामला दर्ज करवाया है। आरोपी दो बच्चों का पिता है। जो पीड़िता पर उसकी एकेडमी ज्वॉइन करने के लिए दबाव डाल रहा था। पीड़ित ने मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। बोला- तुझे काटकर फतहसागर झील में फेंक दूंगा।

पुलिस ने बताया- पीड़िता ने हिरणमगरी के रहने वाले कोच अबरार हुसैन उर्फ सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कराया। युवती का आरोप है कि क्रिकेट प्रेक्टिस के चलते आरोपी दो साल पहले संपर्क में आया था। इस दौरान युवक ने प्रपोज किया था। इनकार करने पर भी वह पीछा करने लगा। चैटिंग और कॉल करके दबाव बनाने लगा। दबाव में लेकर एकलिंगपुरा स्थित एक होटल में ले जाकर युवती से रेप किया। युवती की सोने की चेन निकाल ली। जिसे वापस देने के बदले युवती से 15 हजार रुपए लिए।

युवती ने अपनी मौसी से 15 हजार रुपए उधार लिए और अबरार को देकर चेन वापस ली। इसके बाद आरोपी आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की मांग करने लगा। युवती का आरोप है कि उससे अलग-अलग समय में कुल एक लाख रुपए ले लिए थे।

युवती से की मारपीट

पीड़िता ने बताया- फिर अबरार ने अपनी एकेडमी में प्रैक्टिस करने का दबाव बना था। उसने अन्य एकेडमी में एडमिशन ले लिया। इस पर गुस्साया आरोपी 5 मार्च को युवती के पास पहुंचकर बहस करने लगा। फतहसागर झील किनारे युवती को ले जाकर मारपीट की। युवती का मोबाइल तोड़ दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए कहा- तुझे काटकर इसी फतहसागर झील में फेंक दूंगा। इतने में लोगों की भीड़ जमा होने लगी तो वह वहां से भाग गया। आखिर परेशान होकर युवती ने शनिवार को थाने में मामला दर्ज करवाया। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।

चेटिंग और कॉल करके दबाव बनाने लगा
हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया- पीड़िता ने एक कोच के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। फोटो-वीडियो के दबाव में पैसे ऐंठने का भी आरोप लगाया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।