राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल हैं। इससे पहले मेवाड़ में संजीवनी तलाश रही प्रदेश सरकार वल्लभनगर विधानसभा सीट के जरिए विकास का सियासी संदेश देने में जुटी है। अपने विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद करीब 10 महीने पहले उपचुनाव जीतने के बाद से ही कांग्रेस और सरकार का पूरा फोकस इसी सीट पर नजर आ रहा है। क्योंकि इसी दरमियान 250 करोड़ से ज्यादा कामों के लिए घोषणाएं की जा चुकी हैं।
ये घोषणाएं सियासी गलियारों में चर्चाओं में हैं, क्योंकि इनमें से 4 बड़े कामों की नींव रखने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आएंगे। वे वल्लभनगर में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम के लिए छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। यह हॉस्टल भी प्रदेश में पहल की तरह साकार होगा। 8.83 करोड़ की लागत से छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध होगी। भींडर के गजेंद्र सिंह शक्तावत कन्या महाविद्यालय और कुराबड़ में कॉलेज का शिलान्यास भी होगा। सीएम गहलोत इन दो कॉलेजों के अलावा मेनार में ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे। उनके दौरे को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। अधिकारी भीण्डर-बांसड़ा रोड स्थित गोपालपुरा में प्रस्तावित महाविद्यालय की जमीन का शनिवार को निरीक्षण भी कर चुके हैं। वहां हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल सहित पार्किंग व्यवस्था काे अंतिम रूप दिया जा रहा है।
हाईवे से सटे मेनार में ट्रोमा सेंटर से तुरंत मिलेगा उपचार, आपात स्थिति में नहीं जाना होगा 40 किमी दूर उदयपुर
हाईवे से सटे मेनार में ट्रोमा सेंटर का भी काम जल्द शुरू होगा। इससे गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने पर तुरंत उपचार मिलेगा। हाईवे पर आए दिन होने वाले हादसों काे देखते हुए ट्रोमा सेंटर इस इलाके के लिए बड़ी चिकित्सा सुविधा होगी। फिलहाल हादसों के बाद मरीज को 40 किमी दूर शहर के एमबी अस्पताल के लिए रेफर किया जाता है। ऐसे में कई बार आपात स्थिति में तुरंत इलाज नहीं मिल पाता। इस सबसे बड़ी समस्या को ट्रोमा सेंटर दूर करेगा। प्रदेश सरकार से कानोड़ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के लिए वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है। सड़कों के लिए 90 करोड़ और भींडर में शहरी क्षेत्र जल योजना के तहत 25 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इसके अलावा 222 केवी स्टेशन (मेनार) भी शामिल है।
10 माह में ये घोषणाएं
इन्हें वित्तीय स्वीकृति का इंतजार
मेरा मानना है कि कुराबड़ में प्रस्तावित कॉलेज का नाम मेवाड़ के संस्थापक महाराणा उदय सिंह के नाम पर रखा जाए। इसके लिए हम मांग उठाएंगे। मुझे खुशी है कि दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के सपने पूरे हो रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत ने क्षेत्र की मांगों के प्रति संवेदनशील रुख अपनाते हुए उन्हें पूरा किया। -प्रीति शक्तावत, विधायक, वल्लभनगर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.