पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
परमाणु बिजलीघर रावतभाटा की कॉलोनी 2 छात्र बांध के गेट से निकले पानी के तेज बहाव में चंबल नदी में बह गए थे। 30 घंटे बाद बुधवार काे एक छात्र गर्वित झमदानी का शव मिला। गर्वित परमाणु बिजलीघर के सीनियर वैज्ञानिक अधिकारी संजय झमतानी का बेटा था। काेटा एसडीआरएफ टीम ने शव ढूंढा। सुबह 6 बजे से एसडीआरएफ टीम, स्थानीय गोताखोराें ने तलाशी अभियान शुरू किया। शाम 4.30 भैंसरोड़गढ़-देवपुरा के बीच चंबल किनारे शव तैरता मिला। डीएसपी धनफूल मीणा, सीआई राजाराम गुर्जर ने बताया कि शव मोर्चरी में रखवा दिया है। उल्लेखनीय है कि दोनों छात्र 7 छात्रों के साथ जन्मदिन मनाने चूलिया फॉल के पहले चट्टान पर एकत्र हुए थे। राणा प्रताप सागर बांध का एक गेट कोटा में पानी देने के लिए खोला गया। सायरन बजाया पर छात्र बाहर निकलते इससे पहले 2 छात्र बह गए। इसमें राजस्थान परमाणु बिजलीघर के इंजीनियर संजय झमतानी का पुत्र गर्वित झमतानी और घनश्याम जैन का बेटा गौरांग शामिल है। सातों छात्र सुरक्षित हैं। 17 वर्ष के यह दोनों छात्र 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं।
दो बार मधुमक्खियों ने किया हमला, 6 जवान जख्मी फिर भी बचाव कार्य नहीं रोका
एसडीआरएफ टीम के कंपनी कमांडर प्रेमचंद मीणा ने बताया रेस्क्यू के दौरान चंबल की खाइयों मधुमक्खियों के छत्ते जमे थे। रेस्क्यू करते ही मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। करण सिंह,रामकिशन, सुरेश, बुध सिंह, धर्मराज पूसाराम, आदि को मधुमक्खियों ने जख्मी कर दिया। लेकिन रेस्क्यू नहीं रोका। रेस्क्यू में प्लाटून कमांडर रामदयाल मीणा, हैड कांस्टेबल करण सिंह, पूसा राम, राम चरण, सुमित, विष्णु, चंद्रप्रकाश, धरमराज, सुरेश सिंह, राम लखन, ताराचंद, राजेश, राकेश बनवारी, रामकिशन, विकास आदि शामिल थे।
एनडीआरएफ के 25 सदस्य भी तलाशी में
एसडीआरएफ के साथ-साथ दोपहर बाद एनडीआरएफ की टीम भी अजमेर से रावतभाटा पहुंची। कंपनी के कमांडर हंसराज छारंग सहित 25 सदस्य चंबल में बोट,और अन्य उपकरणों के साथ खोज शुरू कर दिया। शाम 6 बजे तक भी खोज जारी थी। दूसरे छात्र गौरांग सेन की खोज भी की जा रही थी। शाम 6 बजे तक भी पता नहीं लगा।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां आपको कई सुअवसर प्रदान करने वाली हैं। इनका भरपूर सम्मान करें। कहीं पूंजी निवेश करने के लिए सोच रहे हैं तो तुरंत कर दीजिए। भाइयों अथवा निकट संबंधी के साथ कुछ लाभकारी योजना...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.