दो उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने उदयपुर में जिला स्तरीय और विधानसभा वार समितियां बनाई है। इनमें पूर्व विधायक सहित प्रमुख पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। सबसे खास नाम देवेंद्र सिंह शक्तावत का है जो खुद वल्लभनगर से कांग्रेस के टिकट की मांग कर रहे थे। उन्हें जिला स्तरीय चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है। इस समिति में शक्तावत के साथ-साथ श्यामलाल चौधरी,ख्यालीलाल सुहालका, मथुरेश नागदा, टीटू सुथार और भागवत सिंह झाला को जगह दी गई है। इसके अलावा दोनों विधानसभाओं की अलग-अलग समिति बनाई गई है। ये समितियां चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक सहित तमाम चुनावी गतिविधियां देखेंगी।
वल्लभनगर चुनाव संचालन समिति
वल्लभनगर में इस समिति में वल्लभनगर से टिकट की दावेदारी कर रहे औंकारलाल मेनारिया और कुबेरसिंह चावड़ा को जगह दी गई है। साथ ही पूर्व विधायक सज्जन कटारा, निरंजन नारायण सिंह,प्रतापसिंह चौहान, गुलाबसिंह राव, प्रवीण सरणोत,गोपालसिंह चौहान, दिलीप प्रभाकर, भंवरलाल गुर्जर, चमनशेखर सुथार, कामिनी गुर्जर, रामसिंह चदाणा, बाबूलाल जैन, भैरूलाल रावत, मेहमूद खान, गणेशलाल मेघवाल इस समिति में सदस्य हैं।
धरियावद चुनाव संचालन समिति
इस समिति में पूर्व विधायक हीरालाल दरांगी के साथ-साथ लक्ष्मीनारायण पंड्या, बसन्ती देवी मीणा, सुनील भजात, छगनलाल जैन, परमानन्द मेहता, गोविन्दसिंह कृष्णावत, जयप्रकाश वाणावत, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, दयालाल चौधरी, प्रद्युमन कोडिया, अब्दुल रउफ खान समिति के सदस्य हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.