जी - 20 वर्किंग ग्रुप की बैठक 21 मार्च से:जग मंदिर में डिनर और उदयविलास में होंगे इवेंट

उदयपुर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
उदयपुर आई टीम ने होटल और जगमंदिर की व्यवस्थाएं देखी। टीम आज रात उदयपुर से रवाना होगी। - Dainik Bhaskar
उदयपुर आई टीम ने होटल और जगमंदिर की व्यवस्थाएं देखी। टीम आज रात उदयपुर से रवाना होगी।

भारत की अध्यक्षता में पहली बार जी 20 वर्किंग ग्रुप की बैठक उदयपुर में 21 से 23 मार्च को होना लगभग तय है। इससे पहले शिखर सम्मेलन की एजेंडा मीटिंग (शेरपा) 7 से 9 दिसम्बर को होगा। इन्ही तैयारियों को केन्द्रीय टीम चेक करने उदयपुर आई। माना जा रहा है कि अगले साल अगस्त 2023 में भी एक मीटिंग हो सकती है।

इस बात पर वित्तीय मंत्रालय के इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशन डिवीजन सलाहकार जोशी एवं उपनिदेशक नेता सिंह ने भी करीब-करीब सहमति जताई है। इसे लेकर दोनों अधिकारियों ने उदयपुर में होटलों और अन्य डेस्टिनेशन का अवलोकन किया और यहां संसाधनों व सुविधाओं का जायजा लिया। जी-20 ग्रुप की भारत में 6 बैठक होनी है।

इसमें से चौथी उदयपुर में होगी, जिसकी थीम सस्टेनेबल फाइनेंस पर रखी गई है। दोनों अधिकारियों की यात्रा की नोडल अधिकारी शिखा सक्सेना ने बताया कि जी- 20 वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए इन्हें 200 प्रतिनिधियों को ठहराने वाली होटल चाहिए और 6000 स्क्वायर फीट का बैंक्वेट हॉल चाहिए। इसी लिहाज से बुधवार को उदयपुर में रेडिसन ब्लू को देखा। सभी अधिकारियों को एक जगह ठहराना है, लेकिन ऐसा नहीं होता है तो दो होटल को क्लब किया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले अंबामाता स्थित रेडिसन ब्लू और ताज अरावली को देखा। ताज अरावली पहाड़ियों के अंदर बसे होने से उन्हें ईको टूरिज्म की तरह से लगी। यहां 174 कमरे ही होने से उन्हें लगा कि दूसरी होटल से कंबाइन करना पड़ेगा, ऐसे में उन्होंने ट्राइडेंट और उदयविलास का भी जायजा लिया।

अधिकारियों का मानना है कि ट्राइडेंट और उदयविलास को मिला दिया जाए तो उन्हें 200 कमरे मिल जाएंगे। र रेडिसन ब्लू में डेलिगेशन को ठहराते हैं तो एक इवेंट उदयविलास में करने पर सहमति दी। जबकि जगमंदिर को डिनर व कल्चरल प्रोग्राम के लिए फाइनल कर लिया। पर्यटन उपनिदेशक शिखा ने बताया कि प्रतिनिधियों को भारतीय संस्कृति से रुबरू कराया जाएगा, इसमें उदयपुर पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। अधिकारियों को गुरुवार को फतह प्रकाश, शिव निवास, अनंता और लेमन ट्री औरिका ले जाया जाएगा। वे गुरुवार रात्रि को उदयपुर से रवाना होंगे। इस दौरान वे एयरपोर्ट पर प्रतिनिधियों के प्रस्थान व्यवस्थाओं का भी अवलोकन करेंगे। अगले साल 24, 25, 26 को गणगौर फेस्टिवल होने से संभावना जताई जा रही है कि 23 मार्च को एक दिन प्रतिनिधियों को गणगौर फेस्टिवल से रुबरू कराया जाए।