उदयपुर के गोगुंदा इलाके में घर में घुसकर वृद्वा की हत्या कर दी गई। वृद्वा घर में अकेली रहती थी। दोपहर तक जब वो घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर खून से सना शव पड़ा था। मृतका के दोनों बेटे अहमदाबाद में रहते हैं। वृद्वा के मुंह और सिर पर धारदार हथियार से वार किए। महिला के पहने जेवर के साथ घर के पेटी में रखी गई नकदी भी गायब मिली। प्रथमदृष्टया मामला लूट का माना जा रहा है। घटना सोमवार शाम की है।
परिजनों से शव को मोर्चरी में रखवाकर उसे लेने से इनकार कर दिया। मंगलवार दोपहर तक परिजनों से पुलिस ने समझाइश की। परिजन आरोपियों को पकड़े जाने की मांग पर अडे़ थे। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के बाद ही परिजन शव लेने पर तैयार हुए। एएसपी कुंदन कुंवारिया समेत आला अधिकारी परिजनों से समझाइश कर मामला शांत करवाया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को चेक किया तो पेटी में रखी करीब 1 लाख से ज्यादा नकदी, कुछ गहने और महिला के गले में पहने जेवर भी नहीं मिले। पुलिस लूट के एंगल के साथ किसी परिचित द्वारा वारदात में शामिल होने की बात कह रही है। पुलिस को घर से खून से सना चाकू और खेत में खुदाई के लिए काम ली जाने वाली कुदाली भी मिली है।
जानकारी के अनुसार गोगुंदा के मजावद गांव में बगुबाई (75) पति भंवरलाल सुथार कई वर्षों से अकेली रहती है। उनके दो बेटे बाबूलाल और मोहनालाल अहमदाबाद में रहते है। सोमवार दोपहर में जब बाबूलाल ने उनकी मां को कॉल किया तो नहीं उठाया। कई बार करने के बाद भी उन्हें कुछ डाउट हुआ तो पड़ोसी को कॉल कर बताया। इसके बाद पूरे वारदात का पता चला।
इनपुट - सौरभ पाराशर।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.