कपड़ो के गोदाम में आग लगी:शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में भी आग बढ़ी, फर्नीचर जला; 30 लाख रुपए का माल खाक

उदयपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
उदयपुर के गोगुंदा इलाके में एक कपडे़ की दुकान में आग लग गई। दुकान के पीछे ही गोदाम बना हुआ था, जिसमें शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

उदयपुर के गोगुंदा इलाके में एक कपडे़ की दुकान में आग लग गई। दुकान के पीछे ही गोदाम बना हुआ था, जिसमें शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से गोदाम में करीब 30 लाख रूपए का माल जल गया। गोगुंदा के मुख्य बाजार में भेरूजी की घाटी के पास दुकान के पीछे गोदाम में आग लगी। सुबह करीब 10 बजे आग लगी। भरे बाजार में आग की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों और दुकानों से आग बुझाने के लिए हाथों में बाल्टियां लेकर दौड़ते दिखे।

गोदाम में पूरा माल भरा हुआ था, उसमें आग लगने से सारा माल जलकर राख हो गया।
गोदाम में पूरा माल भरा हुआ था, उसमें आग लगने से सारा माल जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, महेन्द्र सुराणा की दुकान के पीछे ही उनका गोदाम था। सुबह दूध देने के लिए अपने घर गए थे, तभी पीछे गोदाम से उठती लपटे देखकर पड़ोसियों ने उन्हें फोनकर सूचना दी। फायर बिग्रेड को सूचना देने पर वक्त पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी दो टैंकर मंगवाए और आग को काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़िया मौके पर पहुंची। जानकारी मिलने पर गोगुंदा थाने का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा।

आग लगातार बढ़ती रही, इस वहह से दुकान से कपडे़ खाली कर दिए गए।
आग लगातार बढ़ती रही, इस वहह से दुकान से कपडे़ खाली कर दिए गए।

गोदाम से आग बढ़ती दुकान में फैलनी लगी, हालांकि इससे पहले दुकान में भरा माल बाहर खाली कर दिया गया। आग से दुकान में रखा फर्नीचर जलकर राख हो गया। मौके पर फायर बिग्रेड के एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों ने आग को काबू में पाने का प्रयास किया। सुराणा की रेडिमेंट कपड़ो के साथ ही साडियां और अन्य तरह कपड़ों की दुकान थी।
इनपुट - लखन सालवी, गोगुंदा।