उदयपुर शहर में 24 सितम्बर को मेगा वैक्सीनेशन होगा। इसके तहत पहली बार बहुत बड़ी संख्या में 58 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा। उदयपुर में यह पहली बार होगा जब इतने सारे सेंटर्स पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। कोविशील्ड और को-वैक्सीन दोनों ही वैक्सीन की डोज शुक्रवार को उदयपुर में लगाई जाएगी। आरएनटी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल अम्बामाता और सैटेलाइट हॉस्पिटल सेक्टर 6 ही ऐसे सेंटर होंगे जहां सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगेगी। इसके अलावा सारे सेंटर्स पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगवाई जा सकती है।
इन सेंटर्स पर लगेगी वैक्सीन
न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट, न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट, न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट, सैटेलाइट हॉस्पिटल से. 6 हिरण मगरी, जिला अस्पताल चांदपोल, यूपीएचसी फतेहपुरा, यूपीएचसी धानमंडी, यूपीएचसी जगदीश चौक, यूपीएचसी माँछला मगरा, सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल, यूपीएचसी कृषिमंडी, यूपीएचसी आयड़, यूपीएचसी प्रतापनगर, यूपीएचसी भूपालपुरा, यूपीएचसी पुलिस लाइन, यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 गोवर्धन विलास, यूपीएचसी चित्रकूट नगर, यूसीएचसी भुवाना, यूपीएचसी मादड़ी, अटल सभागार हिरण मगरी सेक्टर 4, मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी कैंपस, अग्रवाल भवन, सूरजपोल, रैगर कॉलोनी, रामद्वारा चौक, गवरी चौक कम्युनिटी हाल, आंगनवाड़ी सेंटर कृष्णपुरा, हनुमान मंदिर, हनुमान कॉलोनी, आंगनवाड़ी सेंटर अखाड़ा बस्ती, आंगनवाड़ी सेंटर इंद्रा कॉलोनी, आंगनवाड़ी बरकत कॉलोनी, आंगनवाड़ी सेंटर चंपा कॉलोनी, आंगनवाड़ी सेंटर भीलू राणा कच्ची बस्ती, आंगनवाड़ी सेंटर पिछोली, आंगनवाड़ी सेंटर मस्ताना बाबा कॉलोनी, आंगनवाड़ी सेंटर अम्बावगढ़, आशा धाम आश्रम, आंगनवाड़ी सेंटर पहाड़ा प्रथम, आंगनवाड़ी सेंटर पहाड़ा द्वितीय, गांधी नगर, रूपनगर, कम्युनिटी हॉल आवरी माता कच्ची बस्ती, महावीर नगर, जयदीप गर्ल्स हॉस्टल के पास, कम्युनिटी हॉल पिपली चौक, विजय सिंह पथिक नगर, मठ मादड़ी कम्युनिटी हॉल, यूआईटी गवर्नमेंट स्कूल प्रतापनगर वार्ड नं 44, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल आज़ाद नगर वार्ड नं 39, आंगनवाड़ी सेंटर खेमपुरा वार्ड नं 42, गवर्नमेंट सी. से. स्कूल टेबर कॉलोनी वार्ड नं 43, झूलेलाल भवन शक्ति नगर, झूलेलाल भवन सेक्टर 4, श्री गुरुद्वारा साहिब प्रतापनगर, सुखधाम कम्युनिटी हाल के पास सेक्टर 9, सिंधु महल जवाहर नगर, मदरसा खांजीपीर बड़ी मस्जिद के पास, सेवा सदन तीज का चौक, फतहसागर और सुखाड़िया सर्किल सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा।
आज कोरोना का एक भी केस नहीं, एक्टिव केस फिर 10 से कम
उदयपुर में कोरोना का गुरुवार को एक भी नया केस नहीं आया। गुरुवार को 483 सैम्पल की जांच की गई। इनमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया। बुधवार को कोरोना के दो मामले सामने आए थे। बुधवार को दो पॉजिटिव आने के बाद उदयपुर में 10 एक्टिव केस हो गए थे। मगर गुरुवार को एक मरीज के डिस्चार्ज होने से एक बार फिर एक्टिव केस 10 से कम होकर 9 रह गए। बता दें कि कुछ दिनों पहले तक उदयपुर में एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 1 रह गई थी। जिसमें फिलहाल धीमी मगर लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी लगातार लोगों से सतर्कता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.