गोगुंदा विधायक प्रताललाल गमेती पर देह शोषण का आरोप लगाने वाली महिला अब अपने आरोपों से पलट गई है। महिला ने शनिवार को वीडियो जारी कर कहा कि उसने राजनीतिक दबावों के चलते उसने गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती पर आरोप लगाए थे। महिला ने मामले में पहले एसपी को शिकायत दी और फिर उदयपुर में अम्बामाता थाने में मामला दर्ज करवाया था। 38 वर्षीय महिला की रिपोर्ट के बाद मामला सीआईडी सीबी को सौंप दिया गया था। मामले में विधायक प्रताप गमेती से कोई बात नहीं हो सकी है।
वीडियो में पीड़िता ने कहा कि मैं देवाली की हूं। अब तक जो एमएलए साहब के ऊपर, वे सब झूठे हैं। किसी के दबाव में आकर मैंने ऐसा कह दिया था। काफी मैंटली टॉर्चर कर रहे थे लोग मुझे। इनके ही राजनीति के लोग थे। इन्होंने काफी इनके बारे में भड़काया और दिमाग में गुस्सा पैदा किया। इस वजह से आवेश में आकर और गुस्से में आकर ये सब चीजें हो चुकी है मुझसे। लेकिन अब मैं आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती उनके खिलाफ, वे बहुत अच्छे इंसान हैं।
अब बोली : जिन्होंने भड़काया उनके खिलाफ एफआईआर कराऊंगी
पीड़िता ने विधायक के खिलाफ 17 नवम्बर को मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पीड़िता गायब हो गई। वहीं विधायक से भी कोई सम्पर्क नहीं कर सका। अब इतने दिन बाद पीड़िता ने यह वीडियो जारी किया है। भास्कर से बातचीत में पीड़िता ने कहा कि लोगों ने बहुत दबाव बनाया, दबाव में ये सब करना पड़ा। प्रताप गमेती के खिलाफ सभी मामले वापस ले लिए हैं। जिन्होंने मुझे भड़काया, मुझे मानसिक रूप से परेशान किया। अब उन सभी के खिलाफ एफआईआर कराऊंगी। वे राजनीतिक लोग हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.