ट्रैवलिंग पर बेअसर रही तीसरी लहर:फरवरी में उदयपुर से 1 लाख से ज्यादा पैसेंजर्स ने ट्रैवल किया,कोरोना काल में तीसरा सबसे बड़ा फुटफॉल

उदयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जनवरी के मुकाबले फरवरी में 28 हजार से ज्यादा पैसेंजर्स ने उदयपुर एयरपोर्ट से ट्रैवल किया। - Dainik Bhaskar
जनवरी के मुकाबले फरवरी में 28 हजार से ज्यादा पैसेंजर्स ने उदयपुर एयरपोर्ट से ट्रैवल किया।

कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद फरवरी के महीने में उदयपुर में पैसेंजर मूवमेंट बढ़ा है। कोरोना के चलते दिसम्बर और जनवरी के शुरूआती दिनों में टूरिस्ट मूवमेंट कम हो गया था। जिसके चलते उदयपुर में पैंसेजर्स फुटफॉल और एयरक्राफ्ट मूवमेंट घट गया था। दिसम्बर के 158377 पैसेंजर्स के मुकाबले जनवरी में महज 74874 पैसेंजर ही आए थे। वहीं एयरक्राफ्ट मूवमेंट भी दिसम्बर के 1432 के मुकाबले जनवरी में 962 ही रह गया था।

वहीं अगर फरवरी की बात करें तो 103334 पैसेंजर्स ने उदयपुर एयरपोर्ट से ट्रैवल किया। यह अप्रैल 2020 के बाद तीसरा सबसे बड़ा फुटफॉल रहा। नवम्बर और दिसम्बर 2021 के पीक ट्रैवल सीजन के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा फुटफॉल है। ओमिक्रॉन और तीसरी लहर के बावजूद फरवरी के महीने में अच्छा मौसम रहने के चलते काफी पर्यटक उदयपुर आए। ऐसे में पैसेंजर फुटफाॅल काफी बढ़ गया।

फरवरी में 912 एयरक्राफ्ट का हुआ मूवमेंट
वहीं अगर एयरक्राफ्ट मूवमेंट की बात करें तो यह जनवरी के मुकाबले कम रहा। इसकी वजह सीजन में चलने वाली फ्लाइट्स के चलते रही। फरवरी में उदयपुर से 912 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ। यह जनवरी के 962 के मुकाबले कम था। वहीं इससे पहले दिसम्बर में 1432 और नवम्बर में 1148 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ था। हालांकि पिछले साल के फरवरी से इसकी तुलना की जाए तो फरवरी 2021 में यह आंकड़ा महज 733 था।

खबरें और भी हैं...