विश्व के टॉप-100 स्कूलों में मांडवा स्कूल का चयन:इंग्लैंड की संस्था ने भारत से 6 स्कूलों को चुना, राजस्थान से महज एक

उदयपुर/कोटड़ा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आदिवासी अंचल कोटड़ा की मांडवा स्कूल को विश्व के टॉप-100 स्कूलों में चुना गया है। - Dainik Bhaskar
आदिवासी अंचल कोटड़ा की मांडवा स्कूल को विश्व के टॉप-100 स्कूलों में चुना गया है।

आदिवासी अंचल कोटड़ा की मांडवा स्कूल को विश्व के टॉप-100 स्कूलों में चुना गया है। शिक्षा जगत की रैंकिंग करने वाली वैश्विक संस्था टी-4 एजुकेशन ने भारत से कुल 6 स्कूलों काे चुना है। इसमें राजस्थान से एकमात्र मांडवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है। खास बात यह है कि यह उपलब्धि हासिल करने वाला कोटड़ा का दूसरा विद्यालय है।

पिछले साल भी इंग्लैंड की इस संस्था ने विश्व शिक्षा सप्ताह के तहत कोटड़ा के आडी पीपली रात्रि स्कूल को चुना था। अब 300 बच्चों से भी अधिक के नामांकन वाले मांडवा स्कूल को चुना गया। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि आदिवासी बाहुल्य कोटड़ा तहसील की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार 27 प्रतिशत है। शिक्षा के क्षेत्र में इस तहसील को हमेशा हाशिये पर समझा जाता है।

कभी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थी, अब रोल मॉडल बना स्कूल

इस स्कूल में कभी बच्चों की अनियमितता, बैठने की व्यवस्था, पेयजल और कई वर्षों पुराने भवन की समस्या थी, लेकिन बुनियादी सुविधाओं में बदलाव के बाद नामांकन काफी बढ़ा है। प्रिंसिपल मोहित कुमार ने खुद स्कूल को संवारा। सभी की सामुदायिक भागीदारी और सहयोग से आज मांडवा स्कूल को साधन संपन्न विद्यालय की श्रेणी में रखा जा सकता है।

यहां विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण, विद्यार्थियों को आकर्षित करता सुंदर रेलगाड़ी के डिब्बों जैसा भवन, पानी और सेनिटेशन की उचित व्यवस्था है। क्षमतालय फाउंडेशन, एजुकेट फॉर लाइफ, जतन संस्थान, एनएसई फाउंडेशन, विप्रो फाउंडेशन, एडेलगिव फाउंडेशन, स्थानीय समुदाय के सदस्य, जनप्रतिनिधि, शिक्षकों, नेताओं, अन्य समाजसेवी संस्थाओं के समर्थन और सहयोगात्मक प्रयासों के नेतृत्व के कारण ही यह संभव हो पाया।

खबरें और भी हैं...