राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कल 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक लेक्चरर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा उदयपुर में होगी। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को दोपहर में परीक्षा कॉर्डिनेटर एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिसमें परीक्षा के सफल आयोजन पर चर्चा होगी।
11 दिन तक चलने वाली परीक्षा में कुल 1 लाख 26 हजार 136 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन ने परीक्षा तैयारियों को लेकर 2200 इन्विजिलेटर की ड्यूटी लगाई है। जिले में 67 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और 14-14 पेपर कॉर्डिनेटर तथा सर्तकता दल का गठन किया गया है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में अलग-अलग विषयों को लेकर पांच समूह बनाए गए हैं। हर समूह में परीक्षार्थियों को एक जनरल नॉलेज का पेपर देना होगा। इसके साथ अभ्यर्थियों के चुनिंदा विषय होंगे। जिनमें मैथ, हिंदी, जियोग्राफी, होम साइंस, पंजाबी, उर्दू, म्युजिक, बायोलॉजी, अंग्रेजी, एग्रीकल्चर आदि विषय शामिल हैं।
11 और 17 अक्टूबर को सबसे ज्यादा उम्मीदवार
11 दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में 17 अक्टूबर को जीके के पेपर में जिले में सबसे ज्यादा 21144 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इससे पहले 11 अक्टूबर को 20808 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जबकि सबसे कम 8-8 अभ्यर्थी 20 अक्टूबर को हॉकी और खो-खो कोच पद के लिए परीक्षा देंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.