एक नाबालिग ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कार से रौंद दिया। एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके परिवार वालों को बुलाया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। 16 साल का नाबालिग कार चला रहा था। गाड़ी नाबालिग के फूफा के नाम से रजिस्टर्ड है। मामला उदयपुर के हिरण मगरी इलाके का है।
तेज रफ्तार कार ने चपेट में लिया
हिरण मगरी थाना अधिकारी राम सुमेर मीणा ने बताया कि टेकरी चौराहा निवासी चंचल शर्मा (37) पत्नी पुष्कर शर्मा शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे पीपली चौराहा से गारियावास की ओर जा रही थीं। सत्यम लाइब्रेरी के सामने से गुजरी तेज रफ्तार कार ने उसे चपेट में ले लिया। करीब 10 फीट तक कार चंचल को घसीटते ले गई।
कुछ दूर आगे जाकर कार दीवार से टकराकर रुक गई। चंचल को महाराणा भूपाल हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से परिवार वाले उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। हादसे में चंचल का चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। आंख के ऊपर भी 4 से 5 टांके आए हैं। इसके साथ ही हाथ और गर्दन पर भी चोटें आई हैं।
तीन और घायल
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें सामने आया कि तीन युवक लाइब्रेरी के पास खड़े हैं। कार इतनी स्पीड में थी कि इन्हें कुछ समझ ही नहीं आया और टक्कर मारती हुई आगे बढ़ गई। अशोक मीणा (30) का पैर टूट गया है, जो शहर के जेबी ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में एडमिट हैं। बाकी दो के हल्की खरोंच आई थी, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
10वीं क्लास में पढ़ता है नाबालिग और उसका दोस्त
थाना अधिकारी ने बताया कि कार को थाने में खड़ा करा लिया गया है। कार ड्राइव करने वाला नाबालिग है। पिता का नाम राजेश कोठारी है और मंडी में व्यापारी है। घटना के समय कार में नाबालिग का दोस्त भी मौजूद था। कार को सीज कर लिया गया है। शुक्रवार रात में ही परिवार और कार मालिक को बुलाया गया था। बाद में सभी को घर भेज दिया गया। नाबालिग और उसका दोस्त 10वीं क्लास के स्टूडेंट हैं।
ये खबर पढ़ें...
स्टूडेंट से छेड़खानी पर टीचर को पेड़ से बांधकर पीटा:पिता बोले- क्लास में बैड टच करता था; कुछ छात्रों ने कहा- वे निर्दोष हैं
11 साल की नाबालिग स्टूडेंट से स्कूल के टीचर पर छेड़खानी का अरोप लगा। इससे गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने टीचर को पहले रस्सी से पेड़ से बांधा और इसके बार पिटाई कर डाली। इधर, शनिवार को दूसरा पक्ष स्कूल पहुंचा और टीचर को निर्दोष बताते हुए ताला जड़ दिया। वहीं, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामला अजमेर के पीसांगन थाना क्षेत्र में शुक्रवार का है, जिसका अब वीडियो सामने आया है।
ग्रामीण सीओ इस्लाम खान ने बताया कि स्टूडेंट सरकारी स्कूल में क्लास छठी में पढ़ती है। इसी स्कूल में महालक्ष्मण मेघवंशी साइंस टीचर है। परिजनों ने बताया कि 12 जनवरी को बच्ची स्कूल से घर आई तो घबराई हुई थी। उसने बताया कि टीचर ने क्लास में उसे बैड टच करते हुए उसके साथ गलत हरकतें की गई हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.