उदयपुर में रोज तेजी से बढ़ रहा कोरोना:9 नए केस सामने आए, अप्रैल-मई में कुल जितने केस आए थे, उससे ज्यादा केस इस महीने सामने आ चुके

उदयपुर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जून के महीने में अबतक 78 मामले सामने आ चुके हैं।

उदयपुर में कोरोना और तेजी से अब आगे बढ़ने लगा है। शुक्रवार को उदयपुर में एक ही दिन में कोरोना के 9 नए मामले सामने आ गए। यह 3 महीने से ज्यादा समय के बाद हुआ। इस सप्ताह पिछले 6 दिन में उदयपुर में 31 नए मामले आ चुके हैं। नए मामले खास तौर से उदयपुर के शहरी इलाके से सामने आ रहे हैं। हालांकि टेस्टिंग बढ़ाने से पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। शुक्रवार को 782 मामलों की टेस्टिंग हुई। इनमें से 9 केस पॉजिटिव आए।

कोरोना के मामलों में लगातार तेजी से एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो चुकी है। राहत की बात यह है कि सभी 35 रोगी होम आईसोलेशन में हैं। वहीं जून में लगातार मामले सामने आने के बाद इस महीने कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़कर अबतक 78 हो चुकी है। अभी जून का एक सप्ताह बाकी है। जबकि इससे पहले मई में 36 और अप्रैल में 15 रोगी सामने आए थे।

टेस्टिंग के साथ मामले बढ़े, रेट घटी

उदयपुर में पिछले कुछ दिनों में तेजी से मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग भी सतर्क हुआ है। इसी के चलते पिछले कुछ दिनों में टेस्टिंग बढ़ाई गई है। पिछले दो दिन में 600 और 700 से ज्यादा टेस्टिंग हुई है। इससे मामले भी बढ़ने लगे हैं। मगर पॉजिटिविटी रेट घटकर 1 प्रतिशत के नीचे आ गई है। इसी के साथ हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।