उदयपुर में आबकारी टीम ने झाड़ोल राजमार्ग पर एक ट्रक से 452 कार्टन अवैध बीयर की बोतलें बरामद की है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया के निर्देशन में नाकाबंदी और धावों की कार्रवाई हुई। अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीम लगातार अलग धावें देकर कार्रवाई में लगी हुई है।
सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि उदयपुर - झाडोल राजमार्ग पर शनिवार को रण घाटी में एक ट्रक के पलटे होने की सूचना मिली। इसमें अवैध शराब होने की जानकारी भी थी। इस पर टीम मौके पर पहुंची और चेक किया। इस पर ट्रक में रखे कुल 452 कार्टन बीयर की बोतलें बरामद हुई। ट्रक से मिले माल में 316 कार्टन किंगफिशर बीयर व 136 काटन टूबोर्ग बीयर शामिल हैं।
जैन ने बताया कि मौके से ड्राइवर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि ये ट्रक भरतपुर से बिना वैध परमिट के बीयर परिवहन कर लाया। सम्भवतया गुजरात सप्लाई के लिए भेजा रहा था। कार्रवाई के दौरान उदयपुर ग्रामीण थाना के प्रहराधिकारी धर्मराज मीणा के साथ ही उदयपुर ग्रामीण और शहर का निरोधक दल का जाब्ता शामिल रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.