कोरोनाकाल में ऑनलाइन पढ़ाई और बजट घोषणा के चलते प्रदेश सरकार 10662 कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती करने की तैयारी में है, लेकिन सरकारी स्कूलों के हालात कुछ और हैं। केंद्र की एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडाइस प्लस) रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 64% स्कूलों में इंटरनेट, 53% में कम्प्यूटर, 31% में बिजली नहीं है। कुल 1.06 लाख स्कूल हैं।
इनमें से 65 हजार सरकारी, 41,250 निजी हैं। लोकसभा-विधानसभा अध्यक्ष, सीएम व मंत्री के गृह जिलों के 50% स्कूलों में कम्प्यूटर-इंटरनेट नहीं हैं। अब सरकार इस सत्र में ही 9862 बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक, 800 व्याख्याता की भर्ती के लिए अलग कैडर बनाकर प्रस्ताव स्वीकृत कर चुकी है, पर ये कैसे पढ़ाएंगे यह नहीं सोचा।
लोकसभा-विधानसभा अध्यक्ष, सीएम-मंत्री के जिलों में भी 50% स्कूलों में कम्प्यूटर-इंटरनेट नहीं
क्या है यूडाइस प्लस रिपोर्ट- केंद्र सरकार द्वारा एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडाइस प्लस) द्वारा देशभर में सर्वे करवाया जाता है। इनमें स्कूलों के मौजूदा संसाधनों, नामांकन सहित विभिन्न विषयों पर आंकड़े जुटाए जाते हैं। रिपोर्ट में प्रदेश के 1.06 लाख स्कूलों का डेटाबेस है। रिपोर्ट में लाइब्रेरी, टॉयलेट, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी व्यवस्थाओं का आकलन भी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.