उदयपुर दौरे पर प्रभारी मंत्री:फतेहसागर झील किनारे मार्निंग वॉक पर रामलाल जाट, कहा यह तो स्वर्ग है..

उदयपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
उदयपुर दौरे पर रहे प्रभारी मंत्री रामलाल जाट शुक्रवार को फतेह सागर झील की पाल पर मॉर्निंग वॉक करते दिखे।

उदयपुर दौरे पर रहे प्रभारी मंत्री रामलाल जाट शुक्रवार को फतेह सागर झील की पाल पर मॉर्निंग वॉक करते दिखे। सुबह 7 बजे जाट सर्किट हाऊस से रानी रोड़ के कॉर्नर तक और वहां लेकर खीमज माता मंदिर तक दो राउण्ड पूरे किए। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता और लोग उनसे जुड़ते गए। मंत्री जाट ने बिना रुके उनसे बातचीत की।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि फतेहसागर की पाल पर सुकून मिलता है। सुबह-सुबह वॉक करने से सेहत ठीक रहती है, सेहतमंद रहने के लिए सभी को मॉनिंग वॉक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, नियमित चार-पांच किलोमीटर मॉर्निंग वॉक करनी चाहिए।

उन्होंने फतेह सागर की पाल पर वाहनों की आवाजाही पर यातायात पुलिस द्वारा लगाई गई पाबंदियों की सराहना करते हुए कहा कि तालाब की पाल पर देश-विदेश के कई पर्यटक आते हैं। सुबह शहर के बच्चे, युवा और बुजुर्ग भ्रमण के लिए आते हैं। ऐसे में यहां वाहनों की आवाजाही को रोकना अच्छी बात है।

आपको बता दें कि प्रभारी मंत्री जाट गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर आए। उन्होंने विज्ञान भवन में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए आयोजित बैठक में शिरकत की और आज बर्ड फेस्टिवल में भाग लेने सहित कई सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।