टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (एयरटेल) ने जयपुर, उदयपुर और कोटा में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन स्थल पर भी अल्ट्राफास्ट 5जी सेवाएं शुरू कीं। जैसे- जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।
5जी सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक नहीं हो जाएं। एयरटेल 5जी सेवाएं वर्तमान में उदयपुर में पुराना शहरी क्षेत्र, फतहसागर झील, हिरणमगरी, गोवर्धन विलास, मादड़ी, औद्योगिक क्षेत्र, सुखेर, बड़गांव, बेदला और परिवहन नगर में उपलब्ध है ।
इसके अलावा जयपुर व कोटा के चुनिंदा क्षेत्र में यह सेवाएं शुरू की गई है। लांचिंग अवसर पर भारती एयरटेल राजस्थान सीईओ मारूत दिलावरी ने कहा कि जयपुर, उदयपुर और कोटा में एयरटेल के ग्राहक मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। यह हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.