कार्यकारिणी की घोषणा की:महावीर युवा मंच संस्थान के वार्षिक अधिवेशन में समाजसेवियों का सम्मान

उदयपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

श्री महावीर युवा मंच संस्थान, महिला प्रकोष्ठ का वार्षिक अधिवेशन होटल गोरबंध में बुधवार को हुआ। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि कोरोना काल में भोजनशाला का संचालन कर 25000 से भी अधिक लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने, 1000 से भी ज्यादा ऑक्सीजन कांसट्रेटर उपलब्ध करवाने के लिए राजकुमार फत्तावत और 70 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की स्वीकृति देने वाले भामाशाह विनोद फांदोत का विशेष सम्मान किया गया।

कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें आशा कोठारी, सुषमा इंटोदिया परामर्शिका, विजयलक्ष्मी गलूंडिया अध्यक्ष, शशि चित्तौड़ा, डॉ. ममता जैन, अमिता डांगी उपाध्यक्ष, सोनल सिंघवी सचिव, जयश्री दक, आशा अदा कोठारी, नेहा कोठारी सह सचिव, कल्पना वस्तावत कोषाध्यक्ष, सुनीता लोढा संगठन मंत्री एवं सुमन डामर को कार्यक्रम आयोजन प्रभारी मनोनीत किया। विशिष्ट अतिथि मनीष गलूंडिया थे।

खबरें और भी हैं...